हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, युवाओं को मिलेंगी 50,000 नौकरियां, 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त

 
हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, युवाओं को मिलेंगी 50,000 नौकरियां, 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त

Haryana Budget 2021: विधानसभा में शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1,55,645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री ने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है. मनोहर लाल ने बजट का ऐलान करते हुए कहा कि 2021-22 में निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को न्यूनतम 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि नौवीं से बारहवीं तक बच्चों को शिक्षा मुफ्त कर दी गई है. 92 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि का एलान कर दिया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर व गुरुग्राम फिल्म सिटी के तौर पर विकसित किए जाएंगे. साथ ही हिसार, करनाल, पिंजौर और नारनौल में हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग हो सकेगी. 2021-22 में निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को न्यूनतम 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि 2021-22 में ही सिकरोना, फरीदाबाद, इंद्री, करनाल और जीवननगर सिरसा में 3 नए आईटीआई शुरू की जाएंगी. इसके अलावा हरियाणा में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 दंत चिकित्सकों के पद सृजित होंगे. हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 7,731 करोड़ का बजट पेश

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 7,731 करोड़ का बजट पेश किया है. उन्होंने बताया कि यह बीते वित्त वर्ष से 20 फीसदी ज्यादा है. राजस्व विभाग के लिए 1,302 और आबकारी कराधान विभाग के लिए 285 करोड़ देने का प्रस्ताव पेश हुआ है. वहीं उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि का एलान किया गया. पहली अप्रैल से 2,500 रुपये पेंशन लोगों को दी जाएगी.

पुलिस विभाग को मिले 5,779 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने बजट में पुलिस विभाग को 5,779, नगर एवं ग्राम योजना विभाग को 1,121, पर्यटन को 113, खनन को 73, पुरातत्व व अभिलेखागार को 143, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को 281 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. वहीं परिवहन को 2,408, वन विभाग को 443 ओर पर्यावरण के लिए 14 करोड़ रुपये मिले हैं. 2,025 तक ऊष्मायन केंद्र से 50 प्रतिशत छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 10 करोड़ रुपये आवंटित होंगे. एमडीयू और केयू में केजी से पीजी प्रणाली शुरू होगी. इसके लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

श्रम विभाग को 1,823 करोड़ रुपये किए गए आवंटित

वहीं बजट में श्रम विभाग को 1,823 करोड़ आवंटित किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कह कि इस बार के बजट में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है. पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क के चार मार्गीय का कार्य 2021-22 में पूर्ण किया जाएगा. इसके अलावा कैथल जींद हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर इसको चार मार्गीय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. पॉलीटेक्निक मानेसर में इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी संस्थान बनेगा. एमडीयू व केयू में केजी से पीजी प्रणाली शुरू की जाएगी. इसक लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित होंगे.

सीसीटीवी कैमरा वाली 1,000 एलईडी सोलर लाइट लगेंगी

मनोहर लाल ने कहा कि गौशालाओं में 2021-22 के दौरान 1,200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा सयंत्र लगाए जाएंगे. 330 गौशालाओं में 1,991 किलोवाट की संचयी क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी. 2021-22 के दौरान 6,000 सोलर एलईडी लाइट, 12 वाट की 5,000 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा वाली 1,000 हाई मास्ट एलईडी सोलर लाइट लगाई जाएंगी.

124 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी और 20,000 मकान बनाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि 124 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. जून 2021 तक राज्य परिवहन में मैनुअल टिकट प्रणाली के स्थान पर ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम और जीपीएस सिस्टम शुरू होगा. इसके अलावा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 20,000 मकान बनाए जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को नोडल विभाग बनाया जाएगा. 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष आय और 5 एकड़ प्रति परिवार तक की कुल जोत वाले परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.

20 से 35 साल वालों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

सक्षम युवा योजना संशोधित की जाएगी. हरियाणा में 18 से 60 साल के 8.36 लाख बेरोजगार हैं, इनमें से 20 से 35 साल के बेरोजगार को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नौंवी से आगे के विद्यार्थियों को दाखिला के लिए फीडर स्कूल बनेगा. विश्वकर्मा कौशल रथ नाम से मोबाइल आईटी लैब विकसित होगी. इसी विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए अनुसंधान डिग्री कार्यक्रम शुरू होगा.

इस दौरान यह भी बताया गया कि हरियाणा में पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की योजना है. गुरुग्राम में महिला बटालियन, हिसार में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़े: पंजाब में कोरोना ने फिर दी दस्तक, लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Tags

Share this story