Haryana News: पहले मां-बाप, फिर पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर मारा, आखिर में बेटे ने कर ली आत्महत्या
Haryana News: हरियाणा से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई है, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा गया है. बताया जा रहा है कि 32 साल के बेटे सुखविंदर सिंह ने पहले मां-बांप को जहर दिया. फिर उसने अपने पत्नी और दो बेटियों (एक छह साल और दूसरी आठ साल की) को भी जहर देकर मार दिया. इसके बाद बेटे ने खुद भी आत्महत्या कर ली.
इस मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मेरी कंपनी का मालिक मेरी मौत का जिम्मेदार है. बता दें कि यमुनानगर जिले में एक दो पहिया वाहन की कंपनी में सुखविंदर सिंह काम करता था.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेत्री Sonali Phogat का हुआ है मर्डर! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया पूरा सच, पढ़िए