दिल्ली में नए संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ, 300 लोगों की मौत

 
दिल्ली में नए संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ, 300 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में इजाफा हुआ है. हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा संक्रमितों से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 13,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 14,000 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं. वहीं 300 की कोरोना के कारण मौत हुई है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13,287 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब कोरोना के सक्रिय मरीज 82,725 बचे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 14,071 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं. अब कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 12,58,951 पर पहुंच गया है. वहीं कोरोना से 300 लोगों की मौत होने के बाद अब मरने वालों की संख्या 20,310 हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1392429177224105992

दिल्ली में मरीजों के लिए बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए संस्था और सरकार लगातार अपना प्रयास कर रही है. वहीं तेरापंथ भवन में IIT, IIM, AIIMS और AIR फाउंडेशन के सहयोग से एक 80-बेड का कोविड अस्पताल मरीजों के लिए मुफ्त में दिया गया है. वहीं प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि हम इसे 200 बिस्तरों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन सब उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: अब यूपी के बुलंदशहर में बनेगी वैक्सीन, 30 करोड़ रुपये का बजट पास

Tags

Share this story