Heeraben Modi Passed Away: नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, भावुक प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

  
Heeraben Modi Passed Away: नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, भावुक प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. वह 100 साल की थीं. तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की सुबह उन्हें अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल ने आज एक बयान में कहा क‍ि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी का आज न‍िधन हो गया. शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हीराबेन मोदी ने आखिरी सांस ली. इस दौरान वहां पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी अस्पताल में थे.

Heeraben Modi Passed Away: नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन, भावुक प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
File Photo Heeraben Modi

Heeraben Modi Passed Away ट्वीट के जरिये व्यक्त की संवेदना

जानकारी मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

https://twitter.com/narendramodi/status/1608622111660331012?s=20&t=FYdqiWUzz4lr7PFS5-8BAg

दरअसल हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. प्रधानमंत्री जब भी गुजरात जाते थे तो नियमित रूप से रायसन भी जाते रहते थे और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे.

इसे भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, इन 6 देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी