गजब खबर है! कॉन्स्टेबल ने मुंह से सांस देकर सांप की बचाई जान, देखें शॉकिंग VIDEO

Viral News: एमपी के नर्मदापुरम में पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने सांप को CPR कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाने का दावा किया है। इसका VIDEO आज सामने आया है। कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा नर्मदापुरम जिले की सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में तैनात हैं। रैट स्नेक प्रजाति का सांप कीटनाशक के पानी की वजह से अचेत हो गया था। कॉन्स्टेबल शर्मा ने बताया 'मैं दशहरा ड्यूटी कर रहा था। सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया है।
नर्मदापुरम पुलिस के कॉन्स्टेबल ने सांप को CPR यानी मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाई
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) October 25, 2023
#MadhyaPradeshWithNews18 #ChhattisgarhWithNews18 pic.twitter.com/SnhX5t369a
नर्मदापुरम पुलिस के कॉन्स्टेबल ने सांप को CPR यानी मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाई
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) October 25, 2023
#MadhyaPradeshWithNews18 #ChhattisgarhWithNews18 pic.twitter.com/SnhX5t369a
वह पाइप के अंदर बैठा हुआ है। वहां पहुंचा तो पता चला कि लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिए पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया। इस वजह से सांप अचेत हो गया था।जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला। पहले साफ पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की। पानी से उसका मुंह धोया। कीटनाशक निकल जाने के बाद CPR दिया। होश में आने और सामान्य होने में उसे करीब 1 घंटा लगा। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया।'
धामन प्रजाति के सांप में जहर नहीं होता
शर्मा ने बताया कि सांप धामन प्रजाति का था। इसे रैट स्नेक भी कहा जाता है। इसमें जहर नहीं होता इसलिए उन्होंने बिना डरे सांप को बचाने के लिए सीपीआर दिया।अतुल शर्मा मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। सेमरीहरचंद पुलिस चौकी से पहले वे 5 साल पचमढ़ी थाने में भी पदस्थ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे जब 12वीं क्लास में थे, तब से सांप पकड़ते आ रहे हैं। जहां से भी कोई कॉल आता है, सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच जाते हैं। सांप पकड़ना और उनके बारे में जानकारी उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर देखकर सीखी है। पचमढ़ी में भी कई बार सांप पकड़े चुके हैं।
ये भी पढ़ें कन्या पूजन के नाम पर बच्चियों का अपहरण, बड़े शहरों में करते थे सौदा, गिरोह में दिल्ली की डॉक्टर भी शामिल