Ladli Bahan Yojana: आज से शुरू ‘लाडली बहना योजना’, आवेदन देने के लिए महिलाओं को करना होगा ये काम, मिलेंगे 1 हजार

 
Ladli Bahan Yojana: आज से शुरू ‘लाडली बहना योजना’, आवेदन देने के लिए महिलाओं को करना होगा ये काम, मिलेंगे 1 हजार


Ladli Bahan Yojana Form 2023: चैत्र नवरात्रि चल रही है और आज का दिन मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ हो गए हैं। गांव और शहर के वार्डों में शिविर  लगाएं गए हैं। मार्च-अप्रैल महीने में आवेदन  भरे जाएंगे। मई में आवेदनों का होगा परीक्षण  होगा। 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आएंगे।

"मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" के फॉर्म भरना हुए प्रारंभ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक वर्ग की बहनें, जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा होगी उनके खाते में एक हजार रूपया प्रतिमाह आएगा। 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। उसमें अभी 600 रूपये प्रतिमाह महिला को मिलते हैं। इस योजना में भी और राशि सम्मिलित कर न्यूनतम एक हजार रूपया किया जाएगा। इस तरह 60 साल से ऊपर की बहनों को भी एक हजार रूपये हर महीने मिल जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

E-KYC के लिए पैसे मांगे तो होगी FIR

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से राशि उपलब्ध कराई जा रही है. यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसा मांगता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर कर कड़ी कार्यवाई की जाए. ई-केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर यह स्पष्ट लिखा जाए कि ई-केवाईसी नि:शुल्क होगा. इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, ई-केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या के कारण ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहां की बहनों को जिला प्रशासन वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराएगी.

सीएम कार्यालय से होगी मॉनीटरिंग

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न आए, इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग के साथ आवश्यक समन्वय के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा जा रहा है. महिला बाल विकास विभाग की ओर से फोन नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर समस्या समाधान के लिए संपर्क किया जा सकेगा.

योजना की टाईम लाइन

योजना पर दिए गए प्रस्तुतिकरण में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजए में ई-केवाईसीए, आधार लिंक और समग्र आईडी से संबंधित जानकारियां दी गईं. योजना क्रियान्वयन के लिए जिलों में जारी तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया गया कि आवेदन 25 मार्च से प्राप्त किए जाएंगे. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी. अंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी, जिस पर 15 मई तक अपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा. अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी. योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण 10 जून को किया जाएगा. आगामी महीने में भी भुगतान के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख नियत की जाएगी. बैठक में विभिन्न जिलों से जन प्रतिनिधियों और जिला कलेक्टर ने सुझाव रखे.

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1632320534674305024?s=20

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’

Tags

Share this story