पति रॉबर्ट वाड्रा आए पॉजिटिव और प्रियंका गांधी वाड्रा हुईं आइसोलेट, चुनाव प्रचार रद

 
पति रॉबर्ट वाड्रा आए पॉजिटिव और प्रियंका गांधी वाड्रा हुईं आइसोलेट, चुनाव प्रचार रद

Coronavirus Updates: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra)के कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके चलते प्रियंका गांधी वाड्रा सेल्फ आइसोलेशन में चली गई हैं. हालांकि, कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. अब प्रियंका गांधी वाड्रा का असम, तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार भी रद कर दिया गया है.

ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम, तमिलनाडु और केरल का चुनाव प्रचार रद करना पड़ रहा है. मेरी कल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. चुनाव रद होने को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं.   

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1377901359563821057

तीन रैलियों को संबोधित करने वाली थीं प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा असम में शुक्रवार को अंतिम चरण के मतदान से पहले तीन रैलियों को संबोधित करने वाली थीं. फिर शनिवार को उनकी तमिलनाडु और रविवार को केरल में रैली होने वाले थी. उन्होंने असम, तमिलनाडु और केरल में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है.

वहीं एक फेसबुक पोस्ट कर रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है कि हाय फ्रेड्स, दुर्भाग्य से मैं किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गया और कोरोना से संक्रमित हो गया, हालांकि मुझमें अभी तक लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. उन्होंने लिखा कि कोरोना दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रियंका और मैं आइसोलेट हो गए हैं, हालांकि वह नेगेटिव पाई गई हैं. सौभाग्य से बच्चे इन दिनों हमारे साथ नहीं हैं और घर पर बाकी सभी भी नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि हम सभी जल्द ही सामान्य जीवन में लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी ये वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना जांच में निकले पॉजिटिव

Tags

Share this story