Hyderabad Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ भयानक हादसा

 
Hyderabad Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ भयानक हादसा

Hyderabad Fire: एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। हैदराबाद के सिकंदराबाद में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटी का शो रूम था। वहीँ इलेक्ट्रिक स्कूटी रिचार्ज यूनिट से आग फैली। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Hyderabad Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ भयानक हादसा

Hyderabad Fire में दम घुटने से हुई मौतें, कई लोग खिड़की से कूदे

ये हादसा बैट्री चार्जिंग के वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से हुआ। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटी का शो रूम था। वहीं इसके ऊपर के चार मंज़िलों पर एक होटल चल रहा था। आग की वजह से 25-30 लोग ऊपर की मंज़िलों में फंस गए और आग की चपेट में आ गए। आग बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग यूनिट से शुरू हुई और बिल्डिंग में फ़ैल गई। कई गेस्ट ऊपर की मंज़िल से नीचे जान बचाने के लिए कूद पड़े।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1569516674558341120?s=20&t=zI5ri0XDnkZVf7xZbndO8A

आग लगने की घटना सोमवार रात 10 बजे की है। हैदराबाद के नार्थ जोन के डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि फायर ब्रिगेड वक्त पर पहुंच गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया गया, लेकिन धुआं काफी ज्यादा था और इस वजह से 8 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी रीचार्ज यूनिट था। आग यहीं से फैली। आग ने पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1569516446073634817?s=20&t=LQlJtZfbZJkb9U8gCTIIgA

Hyderabad Fire की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

बिल्डिंग में आग की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Weather Update: यूपी को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा झारखंड में झमाझम, जानें अन्‍य राज्य का मौसम

Tags

Share this story