'मैंने बहुत गालियां सुनी हैं, बहुत आरोप सुने हैं मेरे लिए कुछ नहीं बचा है', जानिए PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

 
'मैंने बहुत गालियां सुनी हैं, बहुत आरोप सुने हैं मेरे लिए कुछ नहीं बचा है', जानिए PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

'मैंने बहुत गालियां सुनी हैं, बहुत आरोप सुने हैं मेरे लिए कुछ नहीं बचा है' ये बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक कार्यक्रेम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही है. जब पीएम ये बात कह रहे थे तो उनके अंदर एक अलग जोश और एक अलग गुस्सा सा साफ झलक रहा था. दरअसल, दिल्ली में आज CVC की सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया.

इस दौरान प्रधानमंत्री यहां CVC के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ करेंगे लेकिन उससे पहले पीएम ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार का खुलकर विरोध किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करने वाले CVC और बाकी संगठनों को रक्षात्मक होने की ज़रूरत नहीं है, मैं लंबे अरसे से इस व्यवस्था से निकला हूं, लंबे अरसे तक सरकार के प्रमुख के रूप में काम करने का मौका मिला, मैंने बहुत गालियां सुनी है, बहुत आरोप सुना है,मेरे लिए कुछ नहीं बचा है'.

WhatsApp Group Join Now

देखिए पीएम मोदी का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1588058308664905728

फिर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आज हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए जो जोर लगा रहे हैं उससे घोटालों का स्कोप भी समाप्त हो गया है. राइफल से लेकर फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तक आज भार खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है'.

इसके बाद CVC के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी कहते हैं कि 'छात्र यहां आए हैं लेकिन सिर्फ 20% पुरुष भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में इनाम ले गए और 80% इनाम बेटियां ले गई. इस 20 को 80 कैसे करें क्योंकि डोर तो उनके हाथ में है. इन पुरुष में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ वही ताकत पैदा हो जो बेटियों के दिल-दिमाग में है'.

https://twitter.com/AHindinews/status/1588062277751943169

ये भी पढ़ें: दम घोंट रही दिल्ली NCR की हवा! आज इन तीन शहरों का AQI हुआ ‘बहुत खराब’

Tags

Share this story