ICC World Test Championship: इंग्लैंड के हार से बदला विश्व टेस्ट चैंपियंसिप का समीकरण,फाइनल खेलने के लिए भारत को करना होगा ये काम

 
ICC World Test Championship: इंग्लैंड के हार से बदला विश्व टेस्ट चैंपियंसिप का  समीकरण,फाइनल खेलने के लिए भारत को करना होगा ये काम

ICC World Test Championship: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार थमा दी. पूरे मुकाबले में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा, जिसकी वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को सिर्फ दो दिनों के अंदर ही जीत मिल गई. चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत अब 2-1 की अजेय बढ़त बना चुका है. विश्व टेस्ट चैंपियंसिप के लिहाज़ से यह जीत भारत के फाइनल में पहुंचने के रास्ते को और आसान कर चुका है. वही इंग्लैंड के लिए फाइनल के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

इंग्लैंड फाइनल की रेस से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियंसिप के नजरिए से महत्वपूर्ण है. सीरीज के शुरू होने से पहले भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप के फाइनल में जगह बनाने के दावेदार थें. इंग्लैंड को फाइनल खेलने के लिए भारत को कम से कम 3-0 या 3-1 से हराने की जरूरत थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में शिकस्त झेलकर इंग्लैंड अब फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

WhatsApp Group Join Now

हार से बचना है फाइनल की गारंटी

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप के अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज होकर फाइनल में जगह बनाने के अपने दावे को और पुख्ता कर चुका है. 18 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से फाइनल खेलने के लिए भारत को बस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में हार से बचना होगा. 4 मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारत की जीत या ड्रॉ, विश्व टेस्ट चैंपियंसिप के फाइनल में भारत के स्थान को सुनिश्चित करेगा.

ऑस्ट्रेलिया करेगा भारत के हार की दुआ

भारत के हाथों अपनी धरती पर मात खाकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसल गया था. ऑस्ट्रेलिया को मार्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था, लेकिन कोरोना का हवाला देकर कंगारुओं ने दौरा रद्द कर दिया जिसका असर उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप के समीकरण पर पड़ा. ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द करना न्यूज़ीलैंड को फायदा पहुंचा गया और लॉर्ड्स के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड पहली टीम बन गयी. आज इंग्लैंड के हार से कंगारुओं को थोड़ी उम्मीद की किरण दिखी होगी. भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला अगर 2-2 पर खत्म होता है तो ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप के फाइनल में जगह बना जाएगा. यानी जहां भारत आखिरी मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगा, वही ऑस्ट्रेलिया भारत के हार की दुआ मनाएगा.

ये भी पढ़ें: भारत ने सिर्फ दो दिनों में जीता डे-नाईट टेस्ट, हार के साथ इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर

Tags

Share this story