कश्मीर के नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद, तालाशी अभियान जारी

 
कश्मीर के नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद, तालाशी अभियान जारी

Jammu & Kashmir: भारत के सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम साबित कर दिया है. भारत के जवान आतंकियों को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सुरक्षाबलों ने कश्मीर ( Kashmir) के नौगाम में सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद की है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। साथ ही वहां भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए निरोधक दस्ते की मदद ली जा रही है। इलाके में तालाशी अभियान जारी है.

अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) और पुलिस ने नौगाम रेलवे स्टेशन से सौ मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध वस्तु देखी. जिसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से चौक-नौगाम सड़क मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. इलाके की जाच करने के बाद महौल सामान्य होने के बाद लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

आतंकियों ने बदल दी है रणनीति

आपको बता दें कि हाल ही में कश्मीर जोन के आईजी ने आतंकियों की बारूदी साजिश के बारे में जानकारी दी थी. आईजी ने बताया कि आतंकियों ने रणनीति बदल दी है. अब आईईडी का अधिक उपयोग करना शुरू कर दिया है. इस बदली हुई रणनीति से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल पूरी सरह से तैयार हैं.

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पंथा चौक-नौगाम मार्ग पर सोमवार को विस्फोटक मिलने के बाद यातायात रोक दिया गया है। यह विस्फोटक ठीक उस समय पाया गया है जब ट्रेन सेवाओं को लंबे समय के बाद कश्मीर में शुरू किया जाना है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: युवक के शरीर में लगी गोली 24 घंटे बाद बोली, डॉक्टरों का उपचार से इन्कार

Tags

Share this story