IMA पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से हुआ निधन

 
IMA पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से हुआ निधन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पदमश्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. केके अग्रवाल के परिवार ने बताया कि उन्होंने कल रात साढ़े 11 बजे आखिरी सांस ली. बतादें, केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी और वह करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे.

डॉ. के के अग्रवाल के ट्विटर से ही मिली निधन की जानकारी

डॉ. के के अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से ही साझा की गई. उनके ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया. जब से वह डॉक्टर बने थे, उन्होंने अपना जीवन लोगों और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर समर्पित कर दिया था'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/DrKKAggarwal/status/1394389544917639168?s=20

यूट्यूब चैनल के जरिए मरीजों को देते थे सलाह

डॉ केके अग्रवाल का एक यूट्यूब चैनल भी था, जिसपर वह वीडियो बनाकर कोरोना वायरस समेत कई अन्य बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी और सलाह भी देते थे. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केके अग्रवाल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इस क्लिप में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना का संक्रमण किन-किन लोगों को परेशान नहीं और किन्हें इसका सबसे ज्यादा खतरा है. 

बतादें, डॉ केके अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट थे और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ थे. अग्रवाल को साल 2010 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें: सर अगर शादी पर रोक लगा देते तो मेरी गलफ्रेंड का विवाह रुक जाता, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Tags

Share this story