दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना का रोना, संक्रमितों की संख्या में रोजाना हो रहा इजाफा

 
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना का रोना, संक्रमितों की संख्या में रोजाना हो रहा इजाफा

Coronavirus Updates: दिल्ली( Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार अपने पैर फैलाता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 431 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गुरुवार को 300 से अधिक मामले सामने आए थे. कोरोना का बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं दो लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी है. महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में 14,317 नए मामले सामने आए हैं जबकि 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आज 431 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 6,42,870 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 356 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,29,841 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दो लोगों ने कोरोना से अपनी दे दी है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10,936 हो गया है. वहीं सक्रिय केस 2,093 हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1370322768806305792

देश में टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है जिसमें 45 और 60 वर्ष से अधिक की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं दिल्ली में शुक्रवार को 72,031 लोगों की कोरोना जांच की गई. साथ ही बड़ी संख्या में यहां पर कोरोना से बचाव का टीका लोगों को लगाया जा रहा है.

महाराष्‍ट्र में कोरोना से 57 लोग गंवा चुके हैं जान

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना के 937 नए मामले सामने आए जबकि छह लोगों की मौत हुई है. वहीं पुणे में 2,840 नए मामले सामने आए जबकि 15 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में 14,317 नए मामले सामने आए हैं जबकि 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्‍ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22,66,374 हो गया है जबकि महामारी से अब तक 52,667 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना ने फिर दी दस्तक, लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Tags

Share this story