दिल्ली में अब 21 साल से नीचे के युवा नहीं पी सकेंगे शराब, बोतल खरीदने के लिए दिखानी होगी आईडी

 
दिल्ली में अब 21 साल से नीचे के युवा नहीं पी सकेंगे शराब, बोतल खरीदने के लिए दिखानी होगी आईडी

Delhi: अब दिल्ली में 21 साल से नीचे के युवा शराब नहीं पी सकेंगे. हालांकि पहले यह उम्र 25 थी. इसके साथ ही 21 वर्ष या उससे अधिक के युवाओं को शराब (Vine) खरीदने के लिए अपनी वोटर आईडी या आधार कार्ड (उम्र के लिए) दिखाना होगा. इस बात की जानकारी सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस वार्ता कर के दी है. दिल्ली में आज से शराब की दुकानों के लिए नए नियम तय किए गए हैं.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया है कि अब दिल्ली में शराब की दुकानों का संचालन सरकार नहीं करेगी. निविदा के जरिये निजी लोगों को शराब की दुकानें दी जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शराब की दुकान के लिए 500 वर्गमीटर की जगह का होना अनिवार्य है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373959832290553858

नई नीति से राजस्व बढ़ने की उम्मीद

मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि दिल्ली में शराब की तस्करी रोककर एक्साइज रेवेन्यू में 20 फीसदी की बढ़त का लक्ष्य रखा गया है. इससे सरकार को नई नीति से 2 हजार करोड़ का वार्षिक राजस्व बढ़ने की उम्मीद है. आपको बता दें कि दिल्ली में 850 शराब की दुकानें हैं. नई नीति के तहत पुरानी दुकानों की वितरण व्यवस्था को ठीक किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली में भारत का सबसे पहली इंटरनेशनल स्तर की परीक्षण लैब तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच रखना होगा 4-8 सप्ताह का अंतर, निर्देश जारी

Tags

Share this story