'Mann ki Baat' कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी बोले- 'आज का युवा कुछ हटकर करना चाहता है'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि रविवार को 'मन की बात' (Mann ki Baat) कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 'देश में 62 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, लेकिन फिर भी हमें सावधानी रखनी है, सतर्कता रखनी है यानि कि 'दवाई भी, कड़ाई भी'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि 'आज का युवा घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, यानि कि कुछ हटकर करना चाहता है. स्पेस सेक्टर को खोलने के बाद कई युवा उसमें रुचि लेकर आगे आए'.
इसके बाद प्रधामंत्री कहते हैं कि 'आज जहां भी देखो, किसी भी परिवार में जाकर नौजवान से बात करो तो वो अपनी पारिवारिक परम्पराओं से हटकर के कहता है कि मैं तो स्टार्ट अप करूंगा, स्टार्ट अपस में चला जाऊंगा, यानी रिस्क लेने के लिए नौजवान का मन उछल रहा है.
41 साल बाद हॉकी में आई जान: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि खेल को देखने के बाद मेजर ध्यानचंद जी आज जहां भी कहीं होंगे कितने खुश होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि 41 साल बाद हॉकी में जान आई है.
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, ये समय आजादी के 75वें साल का है. इस साल तो हमें हर दिन नए संकल्प लेने हैं, नया सोचना है, और कुछ नया करने का अपना जज्बा बढ़ाना है. फिर उन्होंने कहा कि हाल ही में, मुझे कई ऐसे लोगों के बारे में जानने को मिला, जो विदेशों में संस्कृत पढ़ाने का प्रेरक कार्य कर रहे हैं. फिर वह कहते हैं कि हाल के दिनों में जो प्रयास हुए हैं, उनसे संस्कृत को लेकर एक नई जागरूकता आई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश से कई यातायात मार्ग अवरुद्ध, येलो अलर्ट जारी