भारत ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 'वेल डन इंडिया'

 
भारत ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 'वेल डन इंडिया'

Vaccination In India: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन (Vaccination) की शुरुआत हो गई है. वहीं भारत में आज यानि सोमवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में आज के दिन 80 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन COVID के खिलाफ हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके. आखिर में उन्होंने कहा कि वेल डन इंडिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1406982452430602240

आपको बता दें कि सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन आज मध्यप्रदेश में हुआ है. एमपी में 15 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है.

इस राज्य में आज लगभग छह लाख को वैक्सीन लगाई गई है. फिर वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यहां आज चार लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 23 जून से 100% क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस, नए नियम जारी

Tags

Share this story