कोरोना के नए मामलों में अमेरिका से आगे निकला भारत, ध्वस्त हुए मौतों के रिकॉर्ड
भारत में कोरोना का कहर किस कदर विकराल रूप ले चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण के लिहाज से पूरी दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मिले.
गौरतलब है महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है. इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. बतादें इसके पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा 8 जनवरी को 3 लाख 7 हजार लोग पॉजिटिव पाए गए थे.
एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें
मौत के मामले में भी पिछले दो दिनों से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. बुधवार को रिकॉर्ड 2,101 लोगों ने दम तोड़ दिया. मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. इससे पहले मंगलवार को 2,021 मौतें दर्ज की गई थीं. पूरी दुनिया में भारत इकलौता देश है जहां एक दिन में इतनी मौतें हो रही हैं. बाकी सभी देशों में एक हजार से कम ही लोग जान गंवा रहे हैं.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.15 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,101
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.79 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.59 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.34 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.84 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 22.84 लाख
आठ राज्यों में 75 फीसदी मौतें:
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 249, छत्तीसगढ़ में 193, यूपी में 187, गुजरात 125, कर्नाटक में 116, पंजाब में 69 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 1556 मौतें हुईं जो कुल 2101 मौतों का 75.2 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: देश में वैज्ञानिकों को कोरोना का मिला ‘ट्रिपल म्युटेंट’, भारत के लिए बढ़ी परेशानी