कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले 1.32 लाख नए केस और 2.31 लाख हुए रिकवर
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौत की संख्या में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 नए कोरोना केस आए और 3207 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 31 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 1,01,875 एक्टिव केस कम हो गए. गौरतलब है इससे पहले सोमवार को 1 लाख 27 हजार 510 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 2795 संक्रमितों की मौत हुई थी.
बतादें कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.32 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.31 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,204
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.83 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.41 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.35 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 17.89 लाख
ये भी पढ़ें: “अगर देश में है वैक्सीन शॉर्टेज तो वैक्सीनेशन में युवाओं को मिले प्राथमिकता”: दिल्ली हाईकोर्ट