कोरोना अपडेट: लगातार गिर रहा नए मामलों का ग्राफ, पिछले 34 दिनों में सबसे कम मौतें दर्ज
देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के लगभग डेढ़ लाख नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि इस अवधि के दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हैं. कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी घटी है लेकिन यह अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 53 हजार 347 नए मामले दर्ज किेए गए हैं. इसी के साथ अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 957 तक पहुंच गई है. वहीं बीते दिन 3,129 लोगों की मौत भी हुई. हालांकि, एक दिन में जान गंवाने वालों का यह आंकड़ा पिछले 34 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 27 अप्रैल को 3,286 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.53 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.37 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,129
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.80 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.56 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.29 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 20.22 लाख
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी के उन जिलों में खुलेंगी दुकानें जहां 600 से कम हैं सक्रिय केस