भारत ने बनाया वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड: एक दिन में लगाई गईं 1.30 करोड़ डोज

 
भारत ने बनाया वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड: एक दिन में लगाई गईं 1.30 करोड़ डोज

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच टीकाकरण (Corona vaccination) के मोर्चे से एक अच्छी खबर आयी है. बतादें, भारत ने एक दिन में कोरोना वैक्‍सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में मंगलवार, 31 अगस्‍त को एक एक ही दिन में 1 करोड़ 32 लाख 45 हजार 266 डोज लगाई गईं. इनमें 1 करोड़ 35 हजार 652 पहली डोज और 32 लाख 9 हजार 614 दूसरी डोज शामिल हैं, इसके साथ ही भारत ने अबतक 65 करोड़ 32 लाख डोज दे दिए है. भारत में कुल डोज का ये आंकड़ा कितना बड़ा है इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है.

एक दिन में 1.09 करोड़ डोज का रिकॉर्ड

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Madaviya) ने बताया कि कल भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा 1.30 cr से अधिक का टीकाकरण डोज लगाने का रिकॉर्ड हासिल किया गया. उन्होंने पांच दिनों के अंदर दूसरी बार एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाये जाने की इस उपलब्धि (Vaccination Milestone) के लिए पूरे देश की तारीफ की है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1432918099695521800?s=20

हर दिन सबसे अधिक टीके लगाने के मामले में आज भारत पहले नंबर पर है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है. लेकिन यह भारत के 74.09 लाख हर दिन वैक्सीन लगाने के मुकाबले एक चौथाई से भी कम यानी हर रोज 17.04 लाख वैक्सीन डोज लगा रहा है. बतादें, वैक्सीन लगाने के मामले में भारत ने सबसे कम समय यानी 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज देकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जबकि 17 करोड़ डोज देने में अमेरिका को 115 दिन लगे थे और चीन को 119 दिन.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नोएडा में ध्वस्त होंगी सुपरटेक की दो 40 मंजिला इमारतें, फ्लैट मालिकों को ब्याज समेत मिलेगा पैसा

Tags

Share this story