भारत: लखीमपुर खीरी की घटना ने पहुँचाया इंदिरा-अटल और कृष्ण-कंस तक, फ़िल्ममेकर का राहुल-प्रियंका पर तंज

 
भारत: लखीमपुर खीरी की घटना ने पहुँचाया इंदिरा-अटल और कृष्ण-कंस तक, फ़िल्ममेकर का राहुल-प्रियंका पर तंज

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद कोंग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा छुप-छुपा कर पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें रोक लिया और फिर बाद में हिरासत में में लिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोंग्रेस पार्टी ऐक्शन मोड़ में आ गयी और एक के बाद एक लगातार प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को ट्वीट कर अपना विरोध दर्ज करातें दिखे।

कोंग्रेस का एक ट्वीट ऐसा था जिसमें उसने बीजेपी की ही तरह हिंदुत्व पिच पर खेलने की कोशिश की, कोंग्रेस ने तंज कसते हुए कहा- “कंस ने भी श्रीकृष्ण को कैद करने की कोशिश की थी और उसका साम्राज्य ध्वस्त हो गया था” । कोंग्रेस के इस ट्वीट के बाद बवाल मचना लाज़मी था|

WhatsApp Group Join Now

तो इसके जवाब में मोर्चा संभला फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्होंने कहा कि एक बार इंदिरा गांधी ने अटल जी को कैद किया था और नेहरू-गांधी का साम्राज्य हमेशा के किया ख़त्म हो गया। अशोक पंडित यही नही रुके उन्होंने एक और ट्वीट पर रीऐक्ट करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को भी घेरा और कहा- ‘तुम दोनो कब विज़िट कर रहे हो अब यहा’ ? दरसल यह मुद्दा छत्तीसगढ़ का है ।

भारत: लखीमपुर खीरी की घटना ने पहुँचाया इंदिरा-अटल और कृष्ण-कंस तक, फ़िल्ममेकर का राहुल-प्रियंका पर तंज
Source-Rahul Gandhi/Twitter

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हिंदूओं का धार्मिक झंडा हटा दिया गया था जिस पर इलाक़े में तनाव की स्तिथि थी। मामले की नज़ाकत को देखते हुए इलाक़े में कर्फ़्यू लगाना पड़ गया था। जिस पर अशोक पंडित ने राहुल-प्रियंका को घेरा था। अशोक पंडित के इस पोस्ट के बाद ढेरों लोगों के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए।

एक यूज़र ने लिखा- उस दिन क्या मुँह दिखाओगे जिस दिन पूरे देश में बंगाल वाली स्तिथि हो जाएगी ? रानी नाम की एक यूज़र लिखती है - राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा यहा नही आएँगे ये तो इनका अपना ही होम स्टेट है इसलिय , पिकनिक मनाने के लिय लोग दूसरी जगह जाना ही पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े: भारत- फिर 15 रुपय महँगी हुई रसोई, LPG ने निकाले आम आदमी के आंसू

यह भी देखे:

https://youtu.be/YlDN1Bj6Ros

Tags

Share this story