India vs England: चौथे टेस्ट से पहले जो रूट ने दी अपने बल्लेबाजों को नसीहत, कही ये बड़ी बात

 
India vs England: चौथे टेस्ट से पहले जो रूट ने दी अपने बल्लेबाजों को नसीहत, कही ये बड़ी बात

India vs England: अभी चल रहे भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी खेलने में असमर्थ दिखे हैं. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया है. गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले कप्तान रूट ने अपने खिलाड़ियों को निडर और बेख़ौफ़ होकर खेलने का आग्रह किया है.

इंग्लिश टीम ने पिछले दोनों मुकाबले में भारी हार का सामना किया है. चेन्नई में 317 रन और अहमदाबाद में दो दिन में खत्म हुए डे-नाईट टेस्ट में 10 विकेट से शिकस्त झेला है. हालाँकि अगर जो रूट एंड कंपनी चौथे टेस्ट में जीत प्राप्त करती है तो भी सीरीज हार से बच सकती है.

WhatsApp Group Join Now

जो रूट ने कहा कि "हमारे पास पर्याप्त कौशल क्षमता है जो इन परिस्थितियों में सफल होने के लिए चाहिए. यह महत्वपूर्ण है कि हम उसका उपयोग करें, वास्तव में थोड़ा साहसी बनें और खुलकर खेलें लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम मैदान में जाकर अति-आक्रामक हो जाएँ. हमें अपने खेल को एक निश्चित तरीके से खेलने की आवश्यकता है और यहाँ की परिस्थितियों से डरने की जरुरत नहीं है "

अंग्रेज कप्तान के मुताबिक "हर किसी के लिए निर्भीक होने का विचार अलग-अलग हो सकता है, लेकिन इसके वजह से बल्लेबाजों को अपने क्रीज में ही जमे रहने की जरूरत नहीं है और उनकी अस्थायी मानसिकता दो दिमागों में फंसने की बिलकुल नहीं होनी चाहिए"

रूट के मुताबिक बल्लेबाजों को यह महसूस करने की स्वतंत्रता है कि वो जा सकते हैं और खेल सकते हैं. इसके साथ ही सभी अपने खेल पर विश्वास कर सकते हैं और रन बना सकते हैं

पिच पढने में हुई थी गलती: जो रूट

डे-नाईट टेस्ट में पेसर पर ज्यादा भरोसा जताने के अपने फैसले को गलती मानते हुए रूट ने कहा कि उनसे पिच पढने में थोड़ी गलती हुई थी और उन्हें स्पिनर डॉम बेस को जरुर मौका देना चाहिए था. उन्होंने कहा, "आप पिछले मैच की टीम को देखें तो वो टीम का चयन सही नहीं था क्यूंकि हमने जिस तरह से टीम का चयन किया था उसके संदर्भ में हमने पिच को गलत पढ़ा ”

चौथे टेस्ट में हो सकते हैं बदलाव

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पिनर डॉम बेस को वापस शामिल किया जा सकता है. पहले टेस्ट मैच के बाद उनके जगह मोईन अली को मौका मिला था जो इंग्लैंड वापस जा चुके हैं. कप्तान जो रूट ने बताया कि अगर पिच तीसरे टेस्ट मैच की तरह ही रहती है तो बेस अपने मौके के लिए तैयार ही बैठे होंगे

ये भी पढ़ें: चौथा टेस्ट विराट के लिए हो सकता है ऐतिहासिक, टूट सकते हैं कई रिकार्ड्स

Tags

Share this story