India vs England: पंत-सुंदर की शानदार पारियों ने भारत को संकट से उबारा

 
India vs England: पंत-सुंदर की शानदार पारियों  ने भारत को संकट से उबारा

India vs England: अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 89 रनों की बढ़त कायम कर ली है. ऋषभ पंत के जुझारू शतक (101) और वाशिंगटन सुन्दर के शानदार नाबाद अर्धशतक (60*) ने भारत को खेल के दूसरे दिन फ्रंटफूट पर ला खड़ा किया है.

बड़े खिलाड़ियों ने किया निराश

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 24-1 से की लेकिन खेल के पहले सत्र में ही टीम ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए. चेतेश्वर पुजारा (17) और अजिंक्य रहाणे (27) सस्ते में आउट होकर पवेलियन चल दिए और कप्तान कोहली खाता भी नहीं खोल सकें. बेन स्टोक्स ने कोहली को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था. वही एंडरसन ने रहाणे को अपने करियर में छठी बार आउट किया. अर्धशतक से ठीक एक रन पहले रोहित भी स्टोक्स की एक शानदार इनस्विंग गेंद पर विकेट के सामने पाए गए

पंत का पलटवार

एक समय टीम इंडिया 146 रन पर 6 विकेट गंवाकर संकट में थी. लेकिन, ऋषभ पंत आज अलग मूड में आए थें. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 85.59 की शानदार स्ट्राइक रेट से सिर्फ 118 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया. इस दौरान उन्होंने विकेट के आगे और पीछे दोनों जगह रन बनाएं. उन्होंने युवा वाशिंगटन सुन्दर (60*) नाबाद के साथ 113 रन की साझेदारी की और मैच का रूख भारत की और मोड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now

दिन के समाप्ति से ठीक पहले पंत एंडरसन की गेंद को मारने के चक्कर में जो रूट को कैच दे बैठें. हालाँकि, उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले से अपना काम कर दिया है. इंग्लैंड इस मैच में बहुत पीछे चल रही है. भारत ने खेल की समाप्ति तक 7 विकेट पर 294 रन बना लिए हैं. पहली पारी की बढ़त 89 रनों की हो चुकी है और अभी सुन्दर का साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल (11) दे रहे हैं.

कल भारत अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगा वही इंग्लैंड चाहेगा कि वो भारतीय पारी को जल्दी समाप्त करे क्यूंकि वे इस निर्णायक मुकाबले में पूरी तरह बाहर होने से बचना चाहेंगे

ये भी पढ़ें: कप्तान फिंच ने किया कारनामा, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज

Tags

Share this story