'14 अगस्त को भारत मनाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस': पीएम मोदी का एलान

 
'14 अगस्त को भारत मनाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस': पीएम मोदी का एलान

आने वाले 15 अगस्त को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence day) मनाएगा. वहीं भारत के साथ-साथ अंग्रेजों से आजाद हुआ पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसकी वजह यह है कि इसी दिन भारत से पाकिस्तान अलग हुआ था. दोनों देशों के विभाजन की तारीख पर पीएम मोदी ने देश के बंटवारे के दर्द को याद करते हुए इस दिन विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का एलान किया है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के तौर पर मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1426410420219170816?s=20

गौरतलब है करीब 200 सालों के बाद जब अगस्त 1947 में ब्रिटिश आखिरकार भारत छोड़ गए थे, तब उपमहाद्वीप के दो हिस्से हुए थे. एक हिस्सा बना हिंदू बहुल भारत और दूसरा मुस्लिम बहुल पाकिस्तान. इसके बाद इतिहास के सबसे बड़े प्रवासों में से एक शुरू हुआ, जिसमें लाखों मुस्लिम पश्चिम और पूर्वी पाकिस्तान की ओर बढ़े, तो हिंदू और सिख समुदाय दूसरी दिशा में चले. हालांकि, हजारों की संख्या में ऐसे लोग भी थे, जो अपना सफर कभी पूरा नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर Times Square में फहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा

Tags

Share this story