75वें स्वतंत्रता दिवस पर Times Square में फहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा

 
75वें स्वतंत्रता दिवस पर Times Square में फहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा

भारतीय मूल के हजारों अमेरिकियों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस और देश के इतिहास से सबसे बड़े दिन का जश्न मनाने के लिए ही समारोहों का आयोजन करना शुरू कर दिया है. साथ ही आजादी के इस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमेरिका का एक प्रमुख भारतीय प्रवासी संगठन टाइम्स स्क्वायर पर अबतक का सबसे बड़ा तिंरगा फहराएगा.

बतादें, आजादी के इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के साथ शुरू होने वाले दिन भर के समारोहों की मेजबानी करेंगे. एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने बताया, “भारत में सभी 1.4 अरब लोगों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. इस मौके का जश्न मनाने के लिए हम टाइम्स स्क्वायर पर सबसे बड़ा ध्वज फहराएंगे.” उन्होंने बताया कि यह 60 वर्ग फुट का झंडा है जो 25 फुट ऊंचे स्तंभ पर फहराया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

24 घंटे 'इंडिया डे' डिसप्ले किया जाएगा

इस दौरान टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर पहली बार 24 घंटे 'इंडिया डे' डिसप्ले किया जाएगा. न्यूयॉर्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की लाइटिंग तिरंगे में की जाएगी और हडसन नदी पर जश्न के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी, जिसमें बड़े अधिकारी, खास मेहमानों के अलावा भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग भी मौजूद रहेंगे. टाइम्स स्क्वायर पर 24 घंटे तक स्वतंत्रता दिवस का विशाल संदेश भी डिसप्ले किया जाएगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल बंसल ने कहा है कि उनका संगठन राज्य की राजधानी रोड आइडलैंड में भी तिरंगा फहराएगा. बता दें कि पिछले साल भी टाइम्स स्क्वायर पर 15 अगस्त को भारत का झंडा फहराया गया था.

प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे सम्मानित

इस शानदार आयोजन पर न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल तिरंगा फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर भारतीय मूल के अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी जिन्होंने इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता है और 17 वर्षीय समीर बनर्जी को सम्मानित किया जाएगा. समीर बनर्जी ने पिछले महीने ही विंबलडन बॉयज का एकल फाइनल जीतकर इतिहास रचा था. इसके अलावा कलाकार जोनिता गांधी और मिकी सिंह भी मौजूद होंगे. अंकुर ने बताया FIA अमेरिका एकीकृत प्रवासी पर केंद्रित एक अभियान शुरू कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 2100 तक पानी में डूब जाएंगे भारत के ये 12 तटीय शहर: NASA की रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story