महिला रेलयात्रियों को IRCTC का रक्षाबंधन ऑफर! टिकट पर मिलेगी भारी छूट, जानें डिटेल्स

 
महिला रेलयात्रियों को IRCTC का रक्षाबंधन ऑफर! टिकट पर मिलेगी भारी छूट, जानें डिटेल्स

भाई बहन के प्रेम को बढ़ाते पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर आईआरसीटीसी (IRCTC) महिलाओं के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है. दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी IRCTC महिला यात्रियों को विशेष कैश बैक ऑफर कर रही हैं. बता दें कि यह ऑफर आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में सफर करने वाली महिलाओं के लिए शुरू किया है. गौरतलब है यह ट्रेन लखनऊ-दिल्‍ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है.

एक यात्री को कितनी बार यात्रा पर मिलेगा कैशबैक ऑफर

आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्‍त से 24 अगस्त 2021 बीच दो प्रीमियम ट्रेनों तेजस में यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों (Women Passengers) को रक्षाबंधन के अवसर पर ट्रेन के किराये में 5 फीसदी का विशेष कैश बैक ऑफर दिया जाएगा.

कैश बैक ऑफर केवल दी गई अवधि के दौरान की गई यात्राओं के लिए लागू होगा. इस अवधि के बीच महिलाएं कितनी भी बार यात्रा सकती हैं. कैश बैक ऑफर को उसी खाते में जमा किया जाएगा, जिसके माध्यम से टिकट बुक किए गए हैं. कैशबैक ऑफर उन महिला यात्रियों के लिए भी लागू होगा, जिन्होंने ऑफर लॉन्च से पहले ही उपरोक्त यात्रा अवधि के लिए अपना टिकट बुक करा लिया है.

WhatsApp Group Join Now

यात्रा के दौरान इस रूल्स का करना होगा पालन

तेजस एक्‍सप्रेस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. आईआरसीटीसी वर्तमान में सप्ताह में चार दिन यांनी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को दोनों तेजस ट्रेनों का संचालन कर रही है. बता दें कोरोना के चलते बंद ट्रेन का संचालन 3 महीने बाद 7 अगस्त से शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: Ropeway In Haridwar- अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो फ्री में करें उड़न खटोला की यात्रा

Tags

Share this story