क्या पालतू जानवरों से इंसानों में फैल रहा कोरोना? जानिए इस पर डॉक्टर का कहना
देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. ऐसेे में कई लोगों के मन में यह भ्रम है कि कहीं पालतू जानवरों से तो इंसानों में कोरोना नहीं फैल रहा है. इस भ्रम पर संक्रामक रोग के सलाहकार डॉ. ईश्वर गिलाडा कहना है कि बिना वैज्ञानिक प्रमाण को देखे इस बात पर विश्वास न करें. साथ ही उनका कहना है कि लोग अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) को सड़कों पर ऐसे ही न छोड़ें. इसके अलावा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भ्रम फैलाने वाले किसी भी संदेश को आगे न फॉरवर्ड करें.
पालतू जानवरों से मनुष्यों में कोरोना का संक्रमण फैलने को लेकर संक्रामक रोग के सलाहकार डॉ. ईश्वर गिलाडा का कहना है कि लोगों ने बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण को देखे अपने पालतू जानवरों को सड़कों पर छोड़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से इस तरह की गलत सूचना पर ध्यान न देने और इस तरह के संदेशों को आगे न भेजने की अपील करता हूं.
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को यह भ्रम फैल रहा था. जिसके चलते लोग अपने घर के पालतू जानवरों को सड़क पर छोड़ दे रहे थे. इस भ्रम को दूर करने के लिए डॉक्टर ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है. वैज्ञानिकों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. इसलिए जानवरों का सड़को पर न छोड़ें.
ये भी पढ़ें: Sputnik V वैक्सीन को पनेशिया बॉयोटेक कंपनी भारत में करेगी तैयार, मिलेंगे 10 मिलियन डोज