जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर, आतंकी ब्लास्ट में सेना के 5 जवान शहीद, मोबाइल इंटरनेट सर्विस ठप

 
जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर, आतंकी ब्लास्ट में सेना के 5 जवान शहीद, मोबाइल इंटरनेट सर्विस ठप

Jammu Kashmir Encounter: आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज फिर  सुरक्षाबलों ने मुहं तोड़ जबाव दिया और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का मार गिराया है। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। आतंकियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 3 जवान घायल भी हुए जिनकी इजाल के दौरान मौत हो गई। एरिया को पूरी तरह से तलाशा जा रहा है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1654402384754524161?s=20

आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिली

आर्मी को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद वहीं पर सर्च ऑपरेशन प्लान किया गया। इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग की जाने लगी। इसी बीच आतंकवादियों ने ब्लास्ट कर दिया। यह विस्फोटक काफी भयानक था जिसमें सेना के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 जवानों इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

WhatsApp Group Join Now

तीसरे दिन हुई तीसरी बार मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में लगातार तीसरे दिन यह तीसरी मुठभेड़ है। पहले दो दिनों के मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। बारामूला के वनिगम पाईंन रीरी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह पिछले 24 घंटे में दूसरा मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को भी कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1654350558684393479?s=20

एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के पिचनाद माचिल एरिया में यह मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इसके बाद पूरे इलाके की सघन तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों के लांच पैड का सफाया कर रहे हैं। मौसम को देखते हुए आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: अपनी जमीन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अग्निपरीक्षा, जीत के लिए राहुल और प्रियंका के साथ जुटे

Tags

Share this story