Jharkhand Budget 2022: सरकार ने पेश किया बजट, किसानों और गरीबों को फ्री मिलेगी 100 यूनिट बिजली

 
Jharkhand Budget 2022: सरकार ने पेश किया बजट, किसानों और गरीबों को फ्री मिलेगी 100 यूनिट बिजली

Jharkhand Budget 2022: झारखंड सरकार ने आज यानि 3 मार्च को सालभर का बजट जनता के सामने पेश कर दिया है. सरकार ने विधानसभा में 1.01 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट पेश किया है जिसमें से सबसे अधिक रुपया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने में लगाया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने गरीबों और किसानों को 100 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान भी कर दिया है.

विधानसभा सत्र के दौरान साल 2022-23 में सबसे ज्यादा यानि 50 प्रतिशत राश राशि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगाई जाएगी. वहीं आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'आज का बजट इस राज्य के जनमानस का बजट है. किसान, मज़दूर, नौजवान के हितों को कैसे व्यवस्थित किया जाए ये उसका बजट है'.

WhatsApp Group Join Now

ये है सालभर का बजट

1. राजस्व व्यय के लिए 76,273 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.

2. पूंजीगत व्यय 24 हजार 827 करोड़ 70 लाख रुपये आवंटित हुए हैं.

3. सकल राशि में सामान्य वर्ग के लिए 31,896 करोड़ 64 लाख रुपये लगाए जाएंगे.

4. सामाजिक क्षेत्र में 37,313 करोड़ 22 लाख और कर राजस्व से 24, 850 करोड़ लगेंगे.

5. गैर राजस्व से 13,762 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च होंगे.

6. केंद्रीय सहायता से 17, 405 करोड़ 74 लाख और लोक ऋण स्व में 18 हजार करोड़ लगाए जाएंगे.

7. उधार तथा अग्रिम वसूली 75 करोड़ 84 लाख और जलनिधि योजना अंतर्गत 1, 766 डीप बोरिंग और 1,963 परकोलेशन टैंक बनाने की योजना है.

8. सरकार 1 अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए पैसा देगी.

9. सभी पंचायत में 5-5 नलकूप निर्माण की योजना और पीएम आवास योजना के लाभुक को 50 हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

10. एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत पहले 100 गांवों का चयन और रोज 85 लाख लीटर दूध उत्पादन का लक्ष्य होगा.

साल 1990 से 2022 तक, वो पांच खतरनाक परिस्थितियां, जब Air India ने बचाई लोगों की जान

https://youtu.be/UQ0FPyseSVE

ये भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट आज हुई पेश, वित्त मंत्री बोले-‘पिछले दो सालों में गिरी विकास दर’

Tags

Share this story