कोविड प्रबंधन पर सुनवाई कर रहे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. खबर आ रही है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जस्टिस चंद्रचूड़ के अलावा उनका स्टाफ भी संक्रमित हो गया है.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) कोविड प्रबंधन के मामले पर सुनवाई कर रहे थे. उनके संक्रमित होने के बाद गुरुवार को होने वाली सुनवाई भी टल गई है. बता दें कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के कई जज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. इन दिनों सभी को अपना बचाव कर के घर पर रहना चाहिए. जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में आसानी हो. इस चेन को तोड़ने के लिए राज्यों में लॉकडाउन गया है. जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा समय तक घर पर रहें.
ये भी पढ़ें: अब यूपी के बुलंदशहर में बनेगी वैक्सीन, 30 करोड़ रुपये का बजट पास