Karnataka Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मौजूदा 7 विधायकों के काटे टिकट

  
Karnataka Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मौजूदा 7 विधायकों के काटे टिकट

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने बुधवार देर रात कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 23 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया हैं. 23 उम्मीदवारों में दो महिलाओं को भी मौका दिया गया है. बता दें कि बीजेपी अब तक 212 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले भाजपा ने 189 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी. वहीं पहली लिस्ट की तरह ही इस बार भी 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. गौरतलब हो कि बीजेपी अब तक 19 विधायकों के टिकट काट चुकी है.

इसके अलावा हुबली-धारवाड़ से विधायक पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को इस बार भी टिकट नही दिया गया है. उन्होंने मंगलवार को दावा किया था कि पार्टी ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है. जिसके बाद उन्होंने नाराजगी भी जताई थी. इस बयान के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया, जहां उन्होंने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसके अलावा कर्नाटक के मंत्री और दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया क्षेत्र से छह बार के विधायक एस अंगारा ने बुधवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.बता दें कि भाजपा द्वारा जारी पहली सूची में उनका नाम नही था जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया. बीजोपी की तरफ से सुलिया विधानसभा क्षेत्र से भागीरथी मुरुल्या को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1646210721238384640?s=20

इन विधायकों के कटे टिकट (Karnataka Assembly Election 2023)

इस लिस्ट में भी भाजपा ने 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर सबको चौंका दिया है. एक तरफ कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) से जहां भाजपा ने अनुसूचित जाति के उम्मीदवार अश्विनी संपांगी को टिकट दिया है, वहीं दूसरी तरफ दावणगेरे उत्तर से मौजूदा विधायक रवींद्रनाथ को चुनावी मैदान से दूर रखा गया है. उनकी जगह लोकीकेरे नागराज को टिकट दिया गया है. इसके अलावा बिंदूर के मौजूदा विधायक सुकुमार शेट्टी का भी नाम दूसरी लिस्टसे नदारद है. उनकी सीट से गुरूराज गुंटूर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, हावेरी से नेहरू ओलेकर की जगह गवीसिदप्पा पर भरोसा जताया गया है.

पहली लिस्ट में इन्हें मिला मौका

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के अनुसार बीजेपी द्वारा कुल 189 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. जिसमे नई पीढ़ी पर भरोसा जताते हुए 189 उम्मीदवारों में से 52 नए चेहरों को मौका दिया गया .

लिस्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से ओबीसी के 32 उम्मीदवार , एससी के 30 और एसटी के 16 उम्मीदवारों का मौका दिया गया. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पहली लिस्ट में 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया है. 

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023- बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 52 नए चेहरों को मिला मौका

Share this story

Around The Web

अभी अभी