Karnataka Assembly Election 2023: पीएम मोदी कर्नाटक में 6 अप्रैल को करेंगे ताबड़तोड़ रैली, जानें कितनी होंगी जनसभाएं

Karnataka Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 224 सीटों पर मतदान 10 मई को होगा. चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. इस बार चुनाव में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच होनी है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी कर्नाटक में 6 अप्रैल को ताबड़तोड़ रैली करेंगे. इस क्रम में पार्टी ने पीएम की कम से कम 20 तो येदियुरप्पा की 50 से अधिक जनसभाएं कराने की योजना बनाई है. जैसा कि अभी तक के चुनाव में मोदी लहर का बोलबाला था. भाजपा और कांग्रेस के साथ जेडीएस भी अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. भाजपा इस चुनाव में पूरी ताकत लगाने वाली है जिससे जनता से अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा.
भाजपा ने अपने सभी सांसदों को 6 अप्रैल को संसद में मौजूद रहने को कहा है. भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, सांसदों को लगभग 9:30 बजे संसद में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है.
कितनी रैली करेंगे पीएम मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम तीन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में डेरा डालेंगे. पीएम मोदी प्रचार के माध्यम से एक बार फिर मोदी लहर की ताकत दिखाएंगे. इस क्रम में पार्टी ने पीएम की कम से कम 20 तो येदियुरप्पा की 50 से अधिक जनसभाएं कराने की योजना बनाई है.
भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी 6 अप्रैल को संसद में पार्टी सांसदों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. भाजपा ने अपने सभी सांसदों को 6 अप्रैल को संसद में मौजूद रहने को कहा है. भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, सांसदों को लगभग 9:30 बजे संसद में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. इस बार चुनाव में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच होनी है. चुनाव लड़ने वालों में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: सिद्धारमैया ने किया सन्यास का ऐलान, जानें कहां से लड़ेंगे अपना आखिरी चुनाव?