Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के लोगों के लिए पीएम मोदी ने आधी रात में किया ट्वीट, कहां मिलकर पूरा करेंगे सपने

 
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के लोगों के लिए पीएम मोदी ने आधी रात में किया ट्वीट, कहां मिलकर पूरा करेंगे सपने

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। 10 मई को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 13 मई को सामने आएंगे। प्रचार थमने के बाद भी बीती रात 12 बजकर 21 मिनट पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया।  पीएम का ये वीडियो बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है।

https://twitter.com/BJP4India/status/1655646714714554369?s=20

भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प: CM

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों का बेहद प्यार मिला है। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनना तय है। भारतवासियों ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। कर्नाटक विकसित भारत के संकल्प को नेतृत्व देने की उर्जा से भरा हुआ है। अभी भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अब हमारा संकल्प देश को टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल करना है. ये तभी हो पाएगा जब कर्नाटक की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ेगी।

WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के लिए उठाए कदम

किसानों के लिए उठाए कदमों का किया जिक्र उन्होंने किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी चर्चा की और कहा कि बीजेपी कृषि में भी कर्नाटक को नंबर वन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कर्नाटक की विरासत, सांस्कृतिक सामर्थ्य को पूजनीय बताते हुए भगवान बसेश्वर, नाड प्रभु कनकदासा का भी जिक्र किया और कहा कि कर्नाटक की धरती ने हर कालखंड में ऐसे व्यक्तित्व दिए जिन्होंने पूरे देश को दिशा दिखाई।

  • कर्नाटक में है 224 विधानसभा सीटें
  • मतदान 10 मई को होगा
  • चुनाव नतीजे 13 मई को आएगे

ये भी पढ़ें- Weather Update: Cyclone Mocha का कई राज्यों पर संकट, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की आशंका

Tags

Share this story