Karnataka Election 2023: कौन बनेगा कर्नाटक का CM? डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, आज होगा फैसला

 
Karnataka Election 2023: कौन बनेगा कर्नाटक का CM? डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, आज होगा फैसला

Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस में अब इस बात का सस्पेंस है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी। पूर्व सीएम सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे या कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को सीएम पद मिलेगा।

आज बैठक में होगा फैसला

रविवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसमें इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। इससे पहले बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।

शांगरी-ला होटल में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 6 बजे बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में होगी। इसमें एक प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है। इसके अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों बनना चाहते हैं सीएम


डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने सार्वजनिक रूप से सीएम बनने की अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात की है। इसको लेकर पार्टी में गुटबाजी की खबरें भी सामने आईं। कांग्रेस ने गुटबाजी को चुनाव के दौरान अच्छी तरह संभाला। दोनों गुटों ने मिलकर काम किया। अब सीएम की कुर्सी को लेकर किसी एक का चुनाव करने पर दूसरे गुट के नाराज होने का खतरा है। अगर इस मामले को सही तरह संभाला नहीं गया तो पार्टी के भीतर गतिरोध भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: ‘आई एम अनस्टॉपेबल’ चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस ने जारी किया राहुल गांधी का वीडियो

Tags

Share this story