Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव में जीत पर PM Modi ने कांग्रेस को दी बधाई

 
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव में जीत पर PM Modi ने कांग्रेस को दी बधाई

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव के नतीजे आते ही कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में कठिन परिश्रम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में भाजपा और अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई. कर्नाटक की जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. इसके कई कारण हैं. हम सभी कारणों का पता लगाएंगे और संसदीय चुनावों के लिए एक बार फिर पार्टी को मजबूत करेंगे. कर्नाटक के जनता का जो निर्णय है वो हम स्वीकार करेंगे और इस पर हम एनालिसिस करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1657352311386296320?s=20

Karnataka Assembly Election 2023 पर पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ी बात कही. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे."

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना से नई विधानसभा की तस्‍वीर साफ हो गई है. स्‍पष्‍ट तौर पर कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी कर रही है. साफ है कि कर्नाटक में मतदाताओं ने पिछले 35 साल की परंपरा को कायम रखा है, जिसके तहत वे हर बार सरकार बदल देते हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए कर्नाटक चुनाव काफी अहम माना जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: ‘आई एम अनस्टॉपेबल’ चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस ने जारी किया राहुल गांधी का वीडियो

Tags

Share this story