CBI की डायरेक्टर पद की कमान संभालेंगे कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, दो साल के लिए किए गए नियुक्त 

 
CBI की डायरेक्टर पद की कमान संभालेंगे कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, दो साल के लिए किए गए नियुक्त 

CBI new Director appointment:  कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो का नया प्रमुख चुना गया है। सूद, वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे। जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। दो साल के लिए प्रवीण सूद को नियुक्त किया गया है। नए डायरेक्टर की नियुक्ति प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश की कमेटी ने की है।

सेलेक्शन कमेटी के पास थे तीन नाम

सीबीआई के अगले डायरेक्टर पद की रेस में तीन सीनियर आईपीएस के नाम शामिल थे। शनिवार को सेलेक्शन कमेटी ने तीनों नामों में प्रवीण सूद पर मुहर लगाई। प्रवीण सूद के अलावा मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना, सीनियर आईपीएस ताज मोहम्मद का नाम रेस में था।

कर्नाटक में चुनाव के पहले सुर्खियों में रह चुके

केंद्रीय एजेंसी सीबीआई के होने वाले अगले निदेशक प्रवीण सूद कर्नाटक में पुलिस प्रमुख रहते हुए सुर्खियों में रह चुके हैं। बीते मार्च में वह सुर्खियों में तब आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया था। डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद पर राज्य में भाजपा सरकार को बचाने के लिए काम करने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने डीजीपी सूद को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सूद बीजेपी के इशारे पर केवल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

कौन हैं प्रवीण सूद?

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले प्रवीण सूद आईआईटीएन हैं। वह दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएट हैं। आईआईटी के बाद उन्होंने आईआईएम बेंगलुरू से पीजी किया। प्रवीण सूद ने बेहद कम उम्र में ही देश की प्रतिष्ठित लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस ज्वाइन किया। महज 22 साल में ही आईपीएस बनने वाले प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं। 1986 बैच के आईपीएस प्रवीण सूद बेल्लारी, रायचुर सहित कई जिलों में एसपी रहने के अलावा मैसूर और बेंगलुरू के डीसीपी भी रहे हैं। सेवा काल में उनको कई मेडल और पुरस्कार भी मिले हैं। प्रवीण सूद को1996 में CM की ओर से गोल्ड मैडल मिल चुका है। 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्यारा पुलिस पदक दिया गया था। 2020 के जून महीने में प्रवीण सूद को कर्नाटक पुलिस का मुखिया बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: ‘आई एम अनस्टॉपेबल’ चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस ने जारी किया राहुल गांधी का वीडियो

Tags

Share this story