DK Shivakumar: कौन हैं कांग्रेस को सकंट से पार निकाल ले जाने वाले डीके शिवकुमार, कितनी संपत्ति के हैं मालिक, जानें

 
DK Shivakumar: कौन हैं कांग्रेस को सकंट से पार निकाल ले जाने वाले डीके शिवकुमार, कितनी संपत्ति के हैं मालिक, जानें

DK Shivkumar: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का सेहरा अगर किसी पर बंधेगा तो वो है कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार। जी हां इनका बेहद बड़ा हाथ रहा है इलृ. डीके शिवकुमार लंबे समय से कांग्रेस के लिए तारणहार साबित हुए हैं और दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के पीछे इनका बड़ा हाथ होने जा रहा है।

कांग्रेस के लिए कई बार तारणहार बने

डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति, कैश, जमीनें, सोना, कारें और अन्य ऐसेट्स की बात करें तो ये कुल मिलाकर अरबों में बैठ रहे हैं. इलेक्शन कमीशन को दिए गए अपने चुनावी हलफनामे में डी के शिवकुमार ने घोषणा की है कि उनके पास कई बैंक अकाउंट, लैंड और बॉन्ड्स, गोल्ड आदि हैं।

WhatsApp Group Join Now

डीके शिवकुमार की संपत्ति से जुड़ी बड़ी बातें

डीके शिवकुमार की नेटवर्थ में पिछले 5 सालों में 68 फीसदी का उछाल देखा गया है और ये आंकड़ा उनके आधिकारिक चुनावी एफेडेविट से निकलकर आया है। शिवकुमार के कुल ऐसेट्स और उनके परिवार की कुल संपत्ति को देखा जाए तो साल 2023 में ये 1414 करोड़ रुपये है. साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपये की संपत्ति थी और ये 2013 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी थी।

शांगरी-ला होटल में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 6 बजे बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में होगी। इसमें एक प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है। इसके अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों बनना चाहते हैं सीएम


डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने सार्वजनिक रूप से सीएम बनने की अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात की है। इसको लेकर पार्टी में गुटबाजी की खबरें भी सामने आईं। कांग्रेस ने गुटबाजी को चुनाव के दौरान अच्छी तरह संभाला। दोनों गुटों ने मिलकर काम किया। अब सीएम की कुर्सी को लेकर किसी एक का चुनाव करने पर दूसरे गुट के नाराज होने का खतरा है। अगर इस मामले को सही तरह संभाला नहीं गया तो पार्टी के भीतर गतिरोध भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कौन बनेगा कर्नाटक का CM? डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, आज होगा फैसला

Tags

Share this story