कर्नाटक: तालाब में कूदकर एक ही परिवार के छह लोगों की आत्महत्या, पुलिस ने बरामद किए शव

कर्नाटक (Karnataka) के यादगीर स्थित तालाब में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. कर्नाटक में एक ही परिवार के छह लोगों ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने थह लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. इस मामले को लेकर एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया से ऐसा लगता है कि यह लोग भूमि के एक टुकड़े पर बागवानी फसल विकसित करने में विफल रहे जिसके कारण इन लोगों ने यह कदम उठाया है.
वहीं समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक परिवार के छह सदस्यों के शव बरामद कर लिए हैं. तालाब में से पिता-मां, तीन बेटियां और एक बेटा निकलेे हैं, जिनकी मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. जांंच की जा रही है.
वहीं इस मामले की सूचना पर पहुंचे एसपी ने जांच कर बताया है कि प्रथम दृष्टया से ऐसा लगता है कि यह लोग भूमि के एक टुकड़े पर बागवानी फसल विकसित करने में विफल रहे जिसके कारण इन लोगों ने यह कदम उठाया है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राफेल के आगे सब फेल, विमान ने बिना रुके 17 हजार किलोमीटर तक भरी उड़ान