खट्टर बोले खुले में “नमाज़” सहन नहीं करेंगे, उमर अब्दुल्ला ने ऐसे किया पलटवार

 
खट्टर बोले खुले में “नमाज़” सहन नहीं करेंगे, उमर अब्दुल्ला ने ऐसे किया पलटवार

हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज़ अदा करने का मुद्दा शांत होने में ही नहीं आ रहा हैं। अब इसमें कश्मीर की राजनीतिक दल नैशनल कॉन्फ़्रेन्स पार्टी के उपाध्यक्ष और फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला की एंट्री हुई हैं। गुरुग्राम में खुले में नमाज अदा करने के दौरान मुस्लिमों के विरोध पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान उमर अब्दुल्ला को रास नहीं आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि यह वह भारत नहीं है, जिसमें जम्मू-कश्मीर का विलय हुआ था।

उनकी आपत्ति इस बात को लेकर भी थी कि केवल एक धर्म को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अगर ये नीति सभी के लिए होती तो कोई बात नहीं थी। कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह निर्णय गलत है और इसका मतलब साफ है कि एक धर्म विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी धर्म को मानने की पूरी स्वतंत्रता है। अब्दुल्ला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान और उनका निर्णय पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि वह इसे स्वीकार कर लेते अगर यह प्रतिबंध हर धर्म पर लागू होता।

WhatsApp Group Join Now

लेकिन इस बयान से स्पष्ट है कि एक धर्म विशेष को निशाना बनाया गया है, जिसकी देश के संविधान में अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु भारत में शामिल हुआ था। खट्टर का बयान काफी निंदनीय है। यह पूछने पर कि क्या गुपकर गठबंधन एकजुट है तो अब्दुल्ला ने कहा कि यह एकजुट है,संघर्ष जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला के बयान पर एक यूजर ने कहा कि आप लोगों ने तो सारे कश्मीरी पंडितों को ही वहां से भगा दिया और आप तो बात नहीं करो तो अच्छा है।

खट्टर बोले खुले में “नमाज़” सहन नहीं करेंगे, उमर अब्दुल्ला ने ऐसे किया पलटवार
Source- The Indian Express

एक ने लिखा कि दूसरे किसी धर्म के लोग साप्ताहिक प्रार्थना खुले में नहीं करते। केवल एक धर्म के लोग पब्लिक प्रापर्टी पर कब्जा करके अपनी धौंस जमाते हैं। नमाज पढ़नी है तो अपने घर पर पढ़ो या फिर मस्जिद में जाओ। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है|

https://twitter.com/ANI/status/1469977962501980162?s=20

पाठ पढ़ता है उसमें हमें कोई दिक़्क़त नहीं है। खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। नमाज पढ़ने की जो प्रथा यहां खुले में हुई है, ये कतई भी सहन नहीं की जाएगी। दरअसल आज हिंदू संगठनों ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 में खुले में नमाज का विरोध किया।

यह भी पढ़े: इस इस्लामिक देश ने “तबलीगी जमात” पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, बताया आतंकी संगठन

यह भी देखें:

https://youtu.be/hNfXD3aJDYI

Tags

Share this story