Weather News: उत्तराखंड के पहाड़ो में हुआ हिमपात तो हिमाचल में थमा मॉनसून, जानें आज मौसम का हाल

 
Weather News: उत्तराखंड के पहाड़ो में हुआ हिमपात तो हिमाचल में थमा मॉनसून, जानें आज मौसम का हाल

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद अब पहाड़वासियों को थोड़ी राहत ज़रूर मिलती नज़र आ रही है. हालांकि, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से पहाड़ों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. बतादे, केदारनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है. वहीं गुरुवार को यमुनोत्री धाम के आसपास पहाड़ियों की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. यमुनोत्री धाम के आसपास कालिंदी पर्वत, सप्त ऋषिकुंड, गरुणगंगा आदि चोटियों पर भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई.

बतादें, उत्तराखंड में छह सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक छह तारीख के बाद भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चार को भी सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं पांच सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. जबकि छह सितंबर को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में छह सितंबर से सक्रिय होगा मॉनसून

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Weather in Himachal Pradesh) थमने लगा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अच्छी धूप खिली नज़र आ रही है. इसी तरह आने वाले चार दिनों में भी मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि प्रदेश में छह सितम्बर से मॉनसून के अधिक सक्रीय होने की आशंका है. इस दौरान भारी बारिश हो सकती हैं. बतादें, आठ सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में आठ सितंबर तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना का नया रूप ‘Mu Variant’ आया सामने, WHO ने कहा-‘ये वैक्सीन को कर सकता है बेअसर’

Tags

Share this story