Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल में 26 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी
Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (Weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जैसे जिलों में कई दौर की भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
हिमाचल में 26 तक जारी रहेगी बारिश
वही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश बदस्तूर जारी है. गुरुवार को भी शिमला, मंडी सहित कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पारा गिरा है और हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इससे पहले बुधवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल (Weather in Himachal Pradesh) में मौसम 23 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा है. इस दौरान शिमला, सिरमौर, सोलन में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
26 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धुंध छाए रहने और भूस्खलन के आसार हैं. लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड अधिवेशन में NAC ने भरी न्याय की हुंकार, कहा-‘पेंशनर्स की बढ़ती मृत्यु पर संज्ञान ले सरकार’