Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश से कई यातायात मार्ग अवरुद्ध, येलो अलर्ट जारी

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश से कई यातायात मार्ग अवरुद्ध, येलो अलर्ट जारी

Weather News: उत्तराखंड में मॉनसून (weather in Uttarakhand) की सक्रियता फिर बढ़ गई है. मैदान में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बनी हुई हैं. प्रदेशभर में कई यातायात मार्ग अवरुद्ध हैं. भारी बरसात के बाद भूस्खलन से प्रदेश के कई जिलों में नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं, हालांकि हरिद्वार में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है. गौरतलब है धर्मनगरी में बीते सात सालों में अगस्त में सबसे कम बारिश हुई है. मौसमी बदलाव से मौसम एवं कृषि वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ता भी चिंतित हैं.

बतादें, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में शनिवार को कुछ जगहों पर तेज बौछारों व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं विभाग के मुताबिक 29 को बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल में अनेक स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30 व 31 को भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक व दो सितम्बर को भी बारिश की स्थिति में अधिक बदलाव की संभावना कम ही है.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी

पड़ोसी हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी बारिश (weather in Himachal Pradesh) का दौर रुक रुक जारी है. प्रदेश में कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. शनिवार को नाहन में आठ, शिमला में चार, कोटखाई में 2.5 और मंडी में करीब एक मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 30 अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि अब विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम के अब साफ रहने की संभावना है. कुछ ही स्थानों पर बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ISIS-K ने काबुल एयरपोर्ट हमले की ली ज़िम्मेदारी, जानें कौन है यह आतंकी संगठन? तालिबान से क्या है नाता?

Tags

Share this story