Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में धीमा हुआ मॉनसून, भूस्खलन जारी
Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद आज पहाड़वासियों को थोड़ी राहत ज़रूर मिलती नज़र आ रही है. बतादे, उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है. वहीं, उत्तराखंड में पिछले कई दिनों में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से कई जगह अभी भी हाईवे बंद होने कारण जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं. हालांकि राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश का अनुमान जरुर लगाया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 31 को कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 1 सितम्बर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. दो सितंबर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, 3 सितम्बर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. हालांकि तीन के बाद एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में धीमी बारिश जारी
पड़ोसी हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather in Himachal Pradesh) में आधी रात के बाद से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा. सुबह पांच बजे के करीब प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. तेज गरजना के साथ हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 31 अगस्त को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. पहली सितंबर से अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि एक-दो स्थानों पर बारिश की होने की संभावना है. बतादें, बारिश से कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे ज्यादा ‘CCTV निगरानी’ वाला शहर बना दिल्ली, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई