chhattisgarh: रायपुर में 9 अप्रैल सेे 19 तक लगा लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला

 
chhattisgarh: रायपुर में 9 अप्रैल सेे 19 तक लगा लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला

Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि रायपुर जिला के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेगी. सड़कों पर वाहनों और लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने बुधवार को आदेश में कहा है कि 11 दिनों में मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. दूध सुबह में छह बजे से आठ बजे तक और शाम में पांच बजे से साढ़े छह बजे तक बेचा जा सकता है. लेकिन इस दौरान दूध की दुकानों के सामने सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करना होगा.

WhatsApp Group Join Now

लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल भी बंद रहेंगे. मीडियाकर्मी को ई पास दिखाकर निकलने की इजाजत मिलेगी. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए टैक्सी सेवाएं चालू रहेंगी. इसके अलावा बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1379753516009316355

आपको बता दें कि सरकार ने यह फैसला एक दिन में रिकॉर्ड 2821 मामले सामने आने के बाद लिया है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में इस खतरनाक वायरस से 26 लोगों की जान चली गई. राजधानी में पहली मौत 29 मई को हुई थी. 

देश में कोरोना के मामले लोगों को डरा रहे हैं आज रिकॉर्ड दर्ज करने वाले 1,15,000 से अधिक आंकड़े सामने आए हैं. इसकी को देखते हुए पहले दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है और अब छत्तीसगढ़ केे रायपुर में नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो ने जारी किया आदेश, जानें नाइट कर्फ्यू में किसे मिलेगी एंट्री, कैस बनेगा ई-पास

Tags

Share this story