लखीमपुर हिंसा: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 25 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की भी मौत हुई है

 
लखीमपुर हिंसा: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 25 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की भी मौत हुई है

यूपी के लखीमपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 75 किलोमीट दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गाँव में हुई संयोजित हिंसा में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें चार किसान के अलावा और चार लोग शामिल हैं। इनके अलावा 12 से 15 लोग घायल भी हैं।

इन सारी घटनाओं का आरोप बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र और उनके बेटे पर लग रहा है। क्योंकि यह किसान मंत्री साहब और उपमुख्यमंत्री के सम्मेलन का विरोध करने जा रहे थे।

लखीमपुर हिंसा: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 25 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की भी मौत हुई है

लेकिन इसी बीच मृत व्यक्तियों में एक बीजेपी कार्यकर्ता की भी मौत हुई है। कार्यकर्ता का नाम है शुभम मिश्रा जो 25 वर्ष का था। लखीमपुर शहर के शिवपुरी के रहने वाले शुभम कथित तौर पर उन तीन गाड़ियों के क़ाफ़िले में था जिस पर किसानों को रौंदने का आरोप है।

शुभम बीजेपी का बूथ इन्चार्ज था और स्थानीय लोगों में काफ़ी लोकप्रिय था। उसके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शिवपुरी के लोग शामिल हुए। श्री अजय मिश्रा ने शुभम के परिवार को हर तरह से संभव मदद दिलाने का वादा भी किया है। शुभम की लगभग एक साल की बेटी है जिसका नाम एंजल है।

WhatsApp Group Join Now

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक शुभम उन तीन गाड़ियों के क़ाफ़िले में थे जो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए तिकुनिया के रास्ते क़रीब कि रेलवे लाईन के लिए रवाना हुआ था। जिस पर किसानों को कुचलने का आरोप लग रहा है।

https://youtu.be/MQrtE1cxScQ

ये भी पढ़ें: Mahatma Gandhi : भारत में क्रिकेट की शुरुआत बापू करवाएं थे, पढ़िए दिलचस्प कहानी

Tags

Share this story