10 करोड़ से ज्यादा में बिकी ये Whiskey, जानें इसकी खासियत

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारिक है यह जानते हुए भी कई लोग शराब पीते हैं. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें शराब पीने का शौक तो होता ही है, इसके साथ ही शौक होता है शराब की बोतलें जमा करने का. ऐसे शौक़ीन लोग महंगी-महंगी शराब की बोलतें अपने कलेक्शन में रखते हैं.
इनके लिए यह किसी शान से कम नहीं है. दुनियां में ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनके पास हजार की कीमत में नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों की कीमत वाली शराब की बोतल की कलेक्शन है. यह तो आप भी जानते होंगे कि शराब जितनी पुरानी होती है उतनी ही अच्छी मानी है और जितनी अच्छी शराब उतनी ज्यादा कीमत.
इसके अलावा शराब की बोतल भी कुछ कीमत तय करती है. मतलब बोतल अगर एंटीक है, नक्काशी में बेहतरीन है, मूल्यवान धातु से बनी है तो उसकी कीमत भी ज्यादा होना लाजिमी है. ऐसी ही स्कॉटलैंड में तैयार की गई व्हिस्की की एक अनोखी बोतल एक मिलियन पौंड यानी करीब 10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी है.
खबर के मुताबिक Moray Distillery के विशेष कास्क नंबर 263 से व्हिस्की की ऐसी 14 खास बोतल तैयार की गई थी. 10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी बोतल, जो इन्हीं 14 में से एक थी. इसे 'पवित्र व्हिस्की' भी कहा जा रहा है.
आपको बता दें कि Moray Distillery के विशेष कास्क नंबर 263 को दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व्हिस्की कास्क भी कहा जाता है. इसे तैयार करने के लिए इस कास्क में सामग्रियां 1926 में ही डाल दी गई थीं और 60 साल बाद 1986 में इसे बोतल में पैक किया गया था.
ये भी पढ़ें: LIC ने एक नई पॉलिसी की पेश, फिक्सड इनकम के साथ मिलेंगे कई बड़े फायदे