वीडियो देखकर सीखी ठगी, प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

  
वीडियो देखकर सीखी ठगी, प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

Fraud: कहते हैं कि प्यार और जंग में सब जायज होता है. प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए आरोपित ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर पहले एटीएम कार्ड बदलने का तरीका सीखा, फिर बुजुर्गों को अपना निशाना बनाने लगे. आरोपित बुजुर्गों से एटीएम (Atm) कार्ड बदलकर उनसे अपने और अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए एटीएम कार्ड से नकदी निकालते थे और जमकर खरीदारी करते थे. यानि की दूसरों की मेहनत के रुपयों पर आरोपित पूरी मौज करते थे.

बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले चार बदमाशों को नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से 70 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, दो हजार नकद, 6 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड, दो ड्राईविंग लाइसेंस और एक ऑटो बरामद किया है.

Atm कार्ड बदलकर निकालते थे रुपये

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि चारों आरोपित गिरोह बनाकर बुजुर्गों से ठगी करते थे. 12 फरवरी को नोएडा के सेक्टर-24 निवासी सुरेंद्र सिंह सेक्टर-11 में एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे. वहां आरोपितों ने सुरेंद्र का एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें पुराना एटीएम कार्ड दे दिया था। उस दौरान एक आरोपित ने सुरेंद्र का एटीएम पिन भी देख लिया था. जिसके बाद आरोपितों ने सेक्टर-12 में एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले.

सभी आरोपित हैं अनपढ़

आरोपितों ने खोड़ा की एक दुकान से दो मोबाइल 35 हजार 400 रुपये के एटीएम कार्ड स्वाइप कर खरीदे और दुकान पर मोबाइल से सेल्फी भी ली थी. आरोपित प्रकाश और रंजीत साहनी ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने के लिए खरीदे थे. आरोपित रंजीत साहनी ने लाकडाउन में यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम कार्ड बदलना सीखता था। मामले में खास बात यह है कि सभी आरोपित अनपढ़ हैं.

आरोपित घटना करने के लिए हमेशा आटो में सवार होकर एटीएम पर पहुंचते थे और जिस एटीएम पर गार्ड नहीं रहता था, उस एटीएम पर कोई बुजुर्ग व्यक्ति रुपये निकालने आता था, तो वह उसे अपना निशाना बनाते थे. जिसके बाद वह फरार हो जाते थे.

आरोपितों की पहचान इंदिरापुरम कनावनी निवासी रंजीत साहनी, जितेंद्र साहनी, बख्तावरपुर गांव निवासी प्रकाश चौहान और विजय नगर गाजियाबाद निवासी अरुण सिंह के रूप में हुई है। रंजीत और जितेंद्र गांव मलाईटोला, मोतीहारी बिहार के रहने वाले हैं। प्रकाश चौहान गांधीनगर सोडा फेक्ट्री, सहडौल मध्यप्रदेश का रहने वाला है और अरुण ङ्क्षसह गांव लधो, दरभंगा बिहार का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़त में छह की मौत और तीन घायल, पीएम ने जताया दुख

Share this story

Around The Web

अभी अभी