Lockdown in Kerala: कोरोना के कारण केरल में 31 जुलाई व 1 अगस्त को लगा संपूर्ण लॉकडाउन

 
Lockdown in Kerala: कोरोना के कारण केरल में 31 जुलाई व 1 अगस्त को लगा संपूर्ण लॉकडाउन

Lockdown in Kerala: कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) के चलते केरल में कोरोना के नए मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने केरल में बढ़ते मामलों के कारण 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण तालाबंदी लागू करने की घोषणा कर दी है. यानि कि इन दो दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

31 जुलाई और 1 अगस्त को लोगों के अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की कोरोना के मामले में मदद करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है. जो कि नए मामलों की निगरानी करेगी.

https://twitter.com/ANI/status/1420603446072283137

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हाल ही में केरल की सरकार को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि ईद को 'सुपर स्प्रेडर इवेंट्स' बताया गया है. वहीं राजेश भूषणका कहना है कि कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालने करने की जरूरत है. जिससे महामारी को काबू में किया जा सके.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इससे पहले भी केरल सरकार ने ईद के दौरान राज्य में काफी ढील दी थी. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी.

ये भी पढ़ें: बिना किसी रकम खुलवाएं Pradhan Mantri Jan Dhan में खाता, मिलेंगे कई सारे लाभ, जानें

Tags

Share this story