Mamata Banerjee नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हुई चोटिल, विपक्ष ने किए तीखे वार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने ही राज्य में असुरक्षित होने का दावा कर रही हैं. इसी के चलते वह उन्होनें आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन शाम होते होते खबर आई कि चुनाव प्रचार के दौरान वो चोटिल हो गई हैं.
बता दें कि उनके बांए पैर में गंभीर चोट लगी है ऐसे में उन्हें वापस कोलकाता लाया जा रहा है जहां एसएसकेएम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जाएगा. हालांकि ममता यहां भी विपक्ष को कोसते हुए नज़र आईं. दरअसल ममता बनर्जी ने चोटिल होने के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विरोधियों ने उन पर हमला किया है.
दीदी का कहना है कि मुझे मंदिर से निकलते वक़्त चार लोगों ने धक्का दिया गया. मैं इस साजिश की शिकायत चुनाव आयोग से करूंगी' किसी ने जानबूझकर मेरा पैर कुचला दिया है. मुझे बहुत दर्द हो रहा है. ममता बनर्जी ने कहा, वो जब मंदिर से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही थीं तब चार लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया अचानक से गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया और वो चोटिल हो गईं.
West Bengal CM Mamata Banerjee brought to SSKM Hospital, Kolkata
— ANI (@ANI) March 10, 2021
The CM Banerjee claims she suffered an injury after a few people pushed her at Nandigram pic.twitter.com/UnZVSQVPzT
वहीं सीएम ममता का ये भी कहना है कि जब ये घटना उनके साथ हुई तो उस जगह कोई स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. फिलहाल नंदीग्राम में ममता बनर्जी का सामना उनके ही पुराने सहयोगी और वर्तमान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से है.
सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को ममता बनर्जी को नंदीग्राम के लिए बाहरी बताया. वहीं नंदीग्राम पूर्वी मिदनापुर की हाई प्रोफाइल सीट है, जहां से राज्य के दोनों दिग्गज नेता ताल ठोकेंगे.
ये भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश रच रहे सात आतंकवादी गिरफ्तार