Mi-17V-5 Helicopter: 36 सैनिकों का भार उठाने में सक्षम है ये चॉपर, जानिए खासियत
तमिलनाडू (Tamil Nadu) में आज यानि बुधवार को भारतीय सेना का हेलीकाप्टर Mi-17V-5 (Indian Air Force) क्रेश हो गया है. जिससे अब तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि रूस में बनाए गए इस हेलीकॉप्टर की क्या खासियत है और यह किन कामों के लिए सक्षम माना जाता है. साथ ही यह भारत में कब आया है...
दरअसल, Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर (Helicopter) Mi के 17वें में से 8वां सैन्य परिवहन संस्करण है. यह रूसी हेलीकॉप्टरों की सहायक कंपनी कजान हेलीकॉप्टर बनाया गया है. Mi-17V-5 मीडियम लिफ्टर हेलीकॉप्टर को Mi-8 एयरफ्रेम के आधार पर डिजाइन किया गया है. यह हेलीकॉप्टर दुनिया का सबसे अधुनिक प्रदर्शक करने वाला है. साथ ही यह चॉपर समुद्री जलवायु के साथ-साथ रेगिस्तानी परिस्थितियों में भी उड़ान भरने में पूरी तरह से सक्षम है.
ये है इस हेलीकॉप्टर की खासियत
हेलीकॉप्टर में 12.5m² का फर्श और 23m³ का प्रभावी स्थान प्रदान करता है. यह चॉपर मानक पोर्टसाइड दरवाजा और पीछे की तरफ रैंप सैनिकों और कार्गो के त्वरित प्रवेश और निकास की अनुमति देता है. इस हेलीकॉप्टर को एक विस्तारित स्टारबोर्ड और स्लाइडिंग डोर, रैपलिंग और पैराशूट उपकरण, सर्चलाइट की सुविधा प्रदान की गई है.
वहीं इस Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर का अधिकतम टेकऑफ़ वजन 13,000 किलोग्राम है, जो कि 36 सशस्त्र सैनिकों को आंतरिक रूप से या एक व्यक्ति पर 4,500 किलोग्राम का भार आसानी से उठा सकता है. Mi-17V-5 दुनिया के सबसे उन्नत परिवहन हेलीकाप्टरों में से एक है. साथ ही इसे कई बड़े मिशनों के लिए भी तैनात किया जा सकता है.
साल 2013 में दिया गया था ऑर्डर
बताते चले कि फरवरी 2013 में आयोजित किए गए एयरो इंडिया शो के दौरान भारतीय रक्षा मंत्रालय (MoD) ने 12 Mi-17V5 हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था. इसके बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय ने दिसंबर 2008 में 80 हेलीकॉप्टरों के लिए रूसी हेलीकॉप्टरों को 1.3 अरब डॉलर का कांनट्रेक्ट दिया था.
फिर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को इस हेलीकाप्टर की डिलीवरी साल 2011 में शुरू हुई थी, जिसमें 36 हेलीकॉप्टर 2013 की शुरुआत में वितरित किए गए थे. इसके बाद रूसी हेलीकाप्टरों ने अक्टूबर 2014 में रूसी रक्षा मंत्रालय को Mi-8MTV-5-1 सैन्य परिवहन हेलीकाप्टरों का एक बैच दिया था.
Tamil Nadu में चीफ ऑफ डिफेंस Bipin Rawat को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
ये भी पढ़ें: तमिलनाडू में सेना का चॉपर हुआ क्रेश, 11 शव हुए बरामद